Latest NewsNationalOpinionPoliticsPopular NewsSpot Light

पहलगाम हमले के गुनहगार आतंकियों को ढेर करने वाले जवानों का सम्मान, गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव के वीरों को पहनाया मेडल: सुलेमान मूसा समेत 3 आतंकियों को पहुँचाया था जहन्नुम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (26 अगस्त 2025) को उन जवानों को सम्मानित किया जिन्होंने पहलगाम हमले के आरोपित को ढेर किया। अमित शाह ने भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के वीर जवानों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया।

ऑपरेशन महादेव 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन वैली में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 निर्दोष हिंदुओं की हत्या कर दी थी।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरे देश की ओर से इन जवानों को बधाई दी जाती है। ऑपरेशन में तीन आतंकी सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा (LeT का ए-कैटेगरी कमांडर), हमजा अफगान और जिब्रान (पाकिस्तानी नागरिक) मारे गए।

सुलेमान पाकिस्तानी आर्मी का पूर्व कमांडो और हमले का मास्टरमाइंड था। NIA की फॉरेंसिक जाँच ने पुष्टि की कि हमले में इन्हीं के हथियारों का इस्तेमाल हुआ था। 28 जुलाई को चिनार कोर, राष्ट्रीय राइफल्स, पैरा स्पेशल फोर्स, जेकेएप और CRPF ने महादेव चोटी के पास तीन घंटे की मुठभेड़ में आतंकियों को ढेर किया। शाह ने कहा कि यह ऑपरेशन भारत की आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक है और यह संदेश देता है कि निर्दोषों के खून से खेलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button