— लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताते हुए गिनाए 7 कारण
1. संविधान विरोधी सोच
आरएसएस भारत के संविधान को विदेशी बताकर मनुस्मृति को श्रेष्ठ मानता है।
2. दलित-पिछड़ों के अधिकारों का विरोध
आरएसएस में अब तक कोई दलित प्रमुख नहीं रहा।
ओबीसी, एससी, एसटी की स्काॅलरशिप के भारी कटौती करवाई गई।
3. शिक्षा बजट कटौती
शिक्षा के बजट में कटौती की गई, जिससे पिछड़े वर्गों को नुकसान हुआ।
4. महिला विरोधी मानसिकता
आरएसएस महिलाओं को केवल पारंपरिक भूमिकाओं तक सीमित रखने की सोच रखता है।
5. राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान
दशकों तक आरएसएस ने तिरंगे को स्वीकार नहीं किया।
6. अल्पसंख्यकों पर हिंसा
मुसलमानों और ईसाइयों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप।
7. सरकारी संस्थाओं पर नियंत्रण
सरकार, शिक्षा, प्रशासन और संस्कृति में आरएसएस की घुसपैठ बढ़ गई है।